Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

छपरा में कुख्यात 02 अपराधी को 03 लूटी गई रेसर बाइक एवं देशी कट्टा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

 हम भारती न्यूज़ 

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 




छपरा में कुख्यात 02 अपराधी को 03 लूटी गई रेसर बाइक एवं देशी कट्टा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार


सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने रविवार को बताया की 27.12.24 को रिविलगंज थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 03 रेसर बाइक पर 06 लोग सिरिसिया बाजार की तरफ अपराध करने की नियत से जा रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिरिसिया बाजार पहुँच कर थाना पुलिस टीम द्वार वाहन चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही थी। इसी क्रम में 03 रेसर बाइक पुलिस टीम को देख कर गाड़ी घुमा कर भागने का प्रयत्न किया, जिसे पुलिस टीम के द्वारा खदेड़ कर 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। शेष 04 व्यक्ति गाड़ी वहीं छोड भाग गये। पकड़ायें दोनों व्यक्ति 1. सुनील नट उर्फ तमन्ना नट, पिता- बसंत नट, साकिन- तुलसी नगर, थाना कोतवाली, जिला गाजीपुर (उ०प्र०) वर्तमान पता- बंगरा बीनटोली, थाना- दाउदपुर, जिला सारण एवं 2. सूरज नट, पिता देव नट, सा०- बंगरा बीनटोली, थाना- दाउदपुर, जिला- सारण से एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, तीन डकैती कांड की मोटरसाइकिल एवं एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया। इस संदर्भ में रिविलगंज थाना कांड सं०- 390/24, दिनांक-27.12.24, धारा 310 (4)/310(5)/317(3)/317(4)/338/336/318(4) BNS एवं 25(1-b)/26/35 Arms Act दर्ज किया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने पूर्व के कई कांड रिविलगंज थाना कांड स०-388/24, गरखा थाना कांड स०-798/24, गोपालगंज नगर थाना कांड स०-778/24, गोपालगंज नगर थाना कांड स०-821/24, बैकुंठपुर थाना कांड स०-421/24, इसुआपुर थाना कांड स०-209/24, रिविलगंज थाना कांड स० 164/24, रिविलगंज थाना कांड स० 250/24, रिविलगंज थाना कांड स० 277/24, दाउदपुर थाना कांड स० 239/24, कोपा थाना कांड स० 210/24, मुफस्सिल थाना कांड स०-688/24, मुफस्सिल थाना कांड स०-689/24, मुफस्सिल थाना कांड स०-592/24 में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-


> 1. सुनील नट उर्फ तमन्ना नट, पिता बसंत नट, साकिन- तुलसी नगर, थाना कोतवाली. जिला- गाजीपुर (उ०प्र०) वर्तमान पता बंगरा बीनटोली, थाना दाउदपुर, जिला सारण।


2. सूरज नट, पिता- देव नट, सा०- बंगरा बीनटोली, थाना दाउदपुर, जिला- सारण।


> गिरफ्तार अभियुक्त सुनिल नट का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-


1. मांझी थाना कांड सं0- 21/24, दिनांक 20.01.24, धारा-394 भा०द०वि० ।


2. रसूलपुर थाना कांड स०-180/22 दिनांक-23-06-22 धारा-392 भा०द०वि० ।


3. नगर थाना कांड सं0-821/24 दिनांक-15-11-24 धारा-310 (2) भा०द०वि० ।


4. गोपालगंज बैकुंठपुर थाना कांड स०- 421/24 दिनांक-24.12.24 धारा-310 भा०द०वि० ।


5. इसुआपुर थाना कांड स०- 209/24 दिनांक 06.09.24 धारा-309 (4) BNS


6. मुफस्सिल थाना कांड स०- 592/24 दिनांक 28.09.24 धारा- 134/303 (2) BNS


7. गरखा थाना कांड स०-798/24 दिनांक-26.12.24 धारा-310(2) BNS


8. रिविलगंज थाना कांड सं0- 388/24, दिनांक 25.12.24, धारा-303 (2) / 134 BNS


9. रिविलगंज थाना कांड म० 164/24 दिनांक-07-09-24 धारा-392 भा०द०वि०


10. रिविलगंज थाना कांड स० 250/24 दिनांक-28-08-24 धारा-304 (2) BNS

11. रिविलगंज थाना कांड स० 277/24 दिनांक 16-09-24 धारा-304 (2)/303(2) BNS


12. दाउदपुर थाना कांड म० 239/24 दिनांक-17-10-24 धारा-309 (4) BNS


13. कोपा थाना कांड स० 210/24 दिनांक-20-11-24 धारा-304 BNS


14. मुफस्सिल थाना कांड स०-688/24 दिनांक-16-11-24 धारा-304 (2)/3(5) BNS


15. मुफस्सिल थाना कांड स०-689/24 दिनांक-17-11-24 धारा-310 (2) BNS


> गिरफ्तार अभियुक्त सूरज नट का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-


1. कोपा थाना कांड स०- 1/20 दिनांक-02-01-20 धारा-392 भा०द०वि० ।


2. कोपा थाना कांड स०- 93/20 दिनांक-03-05-20 धारा-392 भा०द०वि० ।


3. मांझी थाना कांड स०- 38/21, दि0-08.02.21 धारा 413/414/467/468/471 भा०द०वि०


4. नगर थाना कांड सं0-821/24 दिनांक 15-11-24 धारा-310 (2) BNS


5. गोपालगंज बैकुंठपुर थाना कांड स०- 421/24 दिनांक-24-12-24 धारा-310 BNS


6. इसुआपुर थाना कोड स०- 209/24 दिनांक 06-09-24 धारा-309 (4) BNS


7. गरखा थाना कांड स०- 798/24 दिनांक-26-12-24 धारा-310 (2) BNS


8. रिविलगंज थाना कांड स०- 388/24 दिनांक-25-12-24 धारा-303(2)/134 BNS


9. रसूलपुर थाना कांड स०- 180/22 दिनांक-23-06-22 धारा-392 भा०द०वि०


10. एकमा थाना कांड स०- 37/21 दिनांक-24-01-21 धारा-392 भा०द०वि०


11. दाउदपुर थाना कांड स०- 09/21 दिनांक 10-01-21 धारा-392 भा०द० वि०


12. दाउदपुर थाना कांड स०-11/21 दिनांक 11-01-21 धारा-392 भा०३०वि०


13. रिविलगंज थाना कांड स०- 164/24 दिनांक-07-09-24 धारा-392 भा०द०वि०


14. रिविलगंज थाना कांड स०- 277/24 दिनांक 16-09-24 धारा-304 (2)/303(2) BNS


15. रिविलगंज थाना कांड सं0-250/24 दिनांक 28.08.24, धारा 304 (2) BNS


16. दाउदपुर थाना कांड स०- 239/24 दिनांक 17-10-24 धारा-309 (4) BNS


17. कोपा थाना कांड स० 210/24 दिनांक-20-11-24 धारा-304 BNS


> जप्त / बरामद सामानों का विवरण :-


1. रेसर बाइक-03, 2. देशी कट्टा-01, 3. जिंदा कारतुस-04, 4. मोबाइल-01


> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-


1. पु०अ०नि० सुभाष कुमार पासवान, थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना।


2. पु०अ०नि० राहुल कुमार श्रीवास्तव, रिविलगंज थाना।


3. प्र०पु०अ०नि० मणिकांत कुमार मणि, रिविलगंज थाना।


4. सि0/275 विकास कुमार, टेकनिकल सेल।


5. सि0/583 विनीत कुमार।


6. सि0/458 रविरंज कुमार


7. सि0/656 संतोष कुमार।


8. सि0/504 सुशील पासवान।


9. सि0/1124 सन्दु कुमार।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies