थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 24 घंटे के अन्दर चोरी की 02 ई-रिक्शा बैटरी बरामद, चोरी का अभियुक्त किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर थाना कोतवाली देहात बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी, निरीक्षक श्री विजय कुमार यादव थाना को0 देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में-
थाना को0देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 605/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त गोलू यादव पुत्र वंशीलाल निवासी ग्राम मोहल्ला पहलवारा थाना कोतवाली नगर बलरामपुर को को0 देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि दिनांक 28.12.2024 को वादी मुकदमा श्री गोलू यादव पुत्र वंशीलाल निवासी ग्राम मोहल्ला पहलवारा थाना कोतवाली नगर बलरामपुर द्वारा कल्ला बट्ठा के पास से वादी की ई-रिक्सा से 02 बैट्री व एक मोबाईल को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की तहरीर दिया गया था। जिस थाना को0 देहात पर मु0अ0सं0- 605/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर में पंजीकृत किया गया । ई रिक्शा की दो बैटरी व वादी मुकदमी की मोबाइल की बरामदगी व गिरफ्तारी के क्रम में को0 देहात पुलिस मामूर थी कि मुखबिर खास द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि भीखपुर रोड बहदग्राम चकवा कल्ला भट्ठा निकट बालाजी ट्रेडर्स के पास वादी मुकदमा श्री गोलू यादव पुत्र वंशीलाल निवासी ग्राम मोहल्ला पहलवारा थाना कोतवाली नगर बलरामपुर द्वारा स्वयं छिपाकर रखा है इस सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर उसके पास से दो अदद बैट्री नीला पीले कलर का स्टीकर जिसपर Eastman बैट्री न0 1246E4ECEM1S54955 व Eastman बैट्री न0 1246E4ECEM1S54923 बरामद किया गया। वहां पर मौजूद जनता के लोगो द्वारा यह भी सामूहिक रूप से बताया गया कि साहब आज इस व्यक्ति ने ई-रिक्शा से बैट्री चोरी होने की बात कही थी आप पुलिस वालो को इसने मौका मुआइना कराया था।
पूछताछ का विवरणः- पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त गोलू यादव पुत्र वंशीलाल ने बताया की साहब रूपये की आवश्यकता थी हमने सुना था कि ई रिक्शा लडने व चोरी होने पर इंश्योरेंश से रूपया मिल जाता है बस इसी लालच में हमने कार्य किया है।
गिरफ्तार कर्ता टीम
1.उ0नि0 श्री रामकुमार वर्मा
हे0का0 अमजद खान
हे0का0 छोटेलाल यादव
का0 अनुज कुमार दीक्षित