हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर भारत स्काउट और गाइड उत्तरप्रदेश के प्रादेशिक अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री डा महेंद्र सिंह एवं प्रादेशिक मुख्यायुक्त डा प्रभात कुमार आईएएस के मार्ग दर्शन एवं गोरखपुर के जिला मुख्यायुक्त राम जन्म सिंह एवं जिला आयुक्त डा दिनेश मणि के निर्देशन में आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में शिक्षक प्रतिनिधियों एवं शिक्षकों का बिगनर्स कोर्स आयोजित किया गया।
बिगनर्स कोर्स में सम्बोधित करते हुवे प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा नरेंद्र सिंह ने कहा कि विभागीय निर्देशों के अनुपालन एवं बच्चों में राष्ट्र भक्ति एवं मानव सेवा की भावना का विकास करने के लिए उन्हें स्काउट गाइड की शिक्षा देना आवश्यक है।
इस बिगनर्स कोर्स में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश कुमार सैनी द्वारा उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधियों को स्काउट के दल पंजीकरण,नवीनीकरण,शिक्षक प्रशिक्षण में प्रतिभागिता,प्रादेशिक एडवेंचर कार्यक्रम में प्रतिभागिता,ध्वज शिष्टाचार,बच्चों के प्रगतिशील प्रशिक्षण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात स्काउट प्रार्थना एवं स्व परिचय से हुवा,
बिगनर्स कोर्स का संचालन करते हुवे इस जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स स्काउट ज्ञानेंद्र ओझा ने आगंतुक अतिथियों शिक्षक प्रतिनिधियों एवं प्रशिक्षकों का स्वागत करते हुवे कहा कि बेसिक विद्यालयों में स्काउट गाइड की शिक्षा प्रत्येक विद्यालय में दिया जाये जिससे बच्चों को उचित प्रशिक्षण देकर राज्य पुरस्कार दिला कर उनका भविष्य उज्ज्वल बनाने में सहयोग हो सके।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुवे प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश धर दूबे ने कहा कि आज की कार्यशाला से बेसिक विद्यालयो के बच्चों को स्काउट गाइड की समुचित शिक्षा देने में गति मिलेगी और सभी शिक्षक एवं शिक्षक प्रतिनिधि इस कार्य में भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे।
इस बिगनर्स को सफल बनाने में जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड एवं डीजीसी बेसिक प्रतिमा शुक्ला,जिला स्काउट मास्टर जय प्रकाश मद्देशिया,सहायक जिला आयुक्त गाइड सुषमा त्रिपाठी एवं चंद्रकांति गुप्ता,प्रशिक्षक लक्ष्मी प्रजापति, युगेश शुक्ला,डा सी.बी. तिवारी,डा गोविन्द राय, विनय दूबे,ओ पी उपाध्याय,शिवेंद्र उपाध्याय,पुष्पराज दुबे,वशिष्ठ गोपाल पंकज सहित सभी 20 ब्लाकों के शिक्षक प्रतिनिधि एवं शिक्षक उपस्थित थे।राष्ट्र गान के बाद बिगनर्स कोर्स का समापन हुवा।