हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
सरदार नगर, गोरखपुर राजकीय बालिका इण्टर कालेज सरदारनगर गोरखपुर में प्रधानाचार्या अर्चना चौधरी की अध्यक्षता में कैरियर गाइडेंस फेस्ट व प्रदर्शनी/मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर.पी. मणि ( पूर्व प्रोफेसर मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय गोरखपुर). विशिष्ट अतिथि चंद्रलेखा मणि ( पूर्व प्रवक्ता डायट) विशिष्ट अतिथि डॉक्टर दिनेश मणि, प्रधानाचार्य एल. पी. के इण्टर कालेज बसडिला , विशिष्ट अतिथि डॉ हरिओम पाण्डेय ( मुख्य चिकित्साधिकारी पीएचसी करमहा, एस डी प्रसाद , पूर्व बैंक प्रबंधक रहे । अपनी संबोधन में डॉक्टर दिनेश मणि ने बच्चों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि आर.पी. मणि ने छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर विकल्प के चुनावों से सम्बंधित प्रभावी जानकारी दी। एस डी प्रसाद ने छात्राओं को बताया कि पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं । चंद्रलेखामणि जो कि किसी विद्यालय में 16 वर्षों तक पूर्व में शिक्षण कर चुकी हैं , स्त्री शिक्षा का महत्व बताते हुए छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र के कैरियर से सम्बंधित प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन रश्मि वर्मा व कनकलता के द्वारा किया। कार्यक्रम में समस्त छात्राएं, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रदर्शनी एवं मेले में विद्यालय की छात्राओं ने अपनी मेधा और प्रतिभा का विविध प्रकार से परिचय दिया lअतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शनी के लिए छात्राओं की भूरि भूरि प्रशंसा की l अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना चौधरी ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित कियाl
इस अवसर पर शकुंतला शाह, भावना राणा,अर्चना गौतम ,कनक लता ,कविता सिंह , ओमेश्वरी गुप्ता व शिवी श्रीवास्तव, अनुराधा गुप्ता एवं रेणु मौर्य आदि उपस्थित रहीं l