हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
गरखा के रसूलपुर में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर
सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बताया की 27 दिसंबर 2024 को देर शाम गरखा थाना क्षेत्र के मीठेपुर पंचायत के रसूलपुर में 02 अज्ञात अपराधियों के द्वारा अमित कुमार सिंह, पिता सतेन्द्र सिंह को गोली मार कर जख्मी कर दिया। सूचना मिलने के बाद गरखा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। और पुलिस टीम द्वारा जख्मी व्यक्ति को पी०एच०सी० गरखा में भर्ती करवाया गया, जहाँ उनके बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है। गड़खा थाना द्वारा घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओ की जाँच कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। स्थिति सामान्य है।