आगरा देहात, ब्रेकिंग।।
फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार ने बाह के बिजली गेस्ट हाउस पर की प्रेस वार्ता, विकास कार्यों को लेकर प्रेस वार्ता,
बाह विधानसभा में कई वर्षों से अधूरे पड़े होने विकास कार्यों को लेकर प्रेस वार्ता, प्रेस वार्ता में कई विकास के मुद्दों को लेकर चर्चा की गई,
सड़कों का जीर्णोद्धार, शहीद स्मारक, मिनी स्टेडियम, केंद्रीय विद्यालय, पर्यटन बटेश्वर, बीहड़ में फिल्मो की शूटिंग,
बाह बदलाव की ओर, लोगों में खुशी की लहर, कई वर्षों से कच्चे मार्ग से होकर गुजर रहे, सांसद के आने से लोगों में खुशी,
बाह में औद्योगिक की नगरी बनाना, बटेश्वर में मोक्षधाम आदि को लेकर चर्चा कर की गई प्रेस वार्ता, प्रेस वार्ता में भाजपा के नेता मौजूद,
सांसद राजकुमार चाहर,कृषि मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य सुग्रीव सिंह चौहान, पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा अन्य कार्यकर्ताओं का बाह आगमन पर लोगो ने किया जोरदार स्वागत।