क्विज प्रतियोगिता में आरपीएम के छात्र रहे अव्वल
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर नेशनल एजुकेशन सोसाइटी के तत्वाधान में ललित कला महोत्सव के आज तीसरे दिन अलग-अलग फाइनल प्रतियोगिताएं कराई गई जिसमे क्विज काव्य पाठ एकल नृत्य और वादन रहा ।
क्विज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में आरपीएम ग्रीन सिटी के शिवांश पांडे और आरपीएम सिविल लाइंस के समर सिंह तथा महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के मोनू पाल क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे । जूनियर वर्ग में आर पीएम ग्रीन सिटी के ही अनिमेष श्रीवास्तव प्रथम शिप्रा सिंह द्वितीय तथा पिलर सिविल लाइंस के दिव्यांश प्रताप सिंह तृतीय स्थान पर रहे । विशिष्ट वर्ग में महात्मा गांधी पीजी कॉलेज की टीम प्रथम और द्वितीय स्थान पर रही जबकि सेंटर ड्यूज पीजी कॉलेज की टीम तीसरे स्थान पर रही ।
काव्य पाठ की प्रतियोगिता में प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज की रिद्धि पांडे प्रथम स्थान पर रही, तो वहीं एमपी बालिका श्रेया जयसवाल दूसरे स्थान पर रही और आरपीएम गोरखपुर की शिवांगी यादव तथा सरस्वती विद्या मंदिर की पल्लवी त्रिपाठी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही । विशिष्ट वर्ग में सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वूमेन की अंजलि तिवारी ब्लूमिंग वर्ल्ड डिग्री कॉलेज गोरखपुर की शालिनी यादव एमजी पीजी की अंकित तिवारी क्रमशः प्रथम और द्वितीय तृतीय स्थान पर रही । वही कनिष्ठ वर्ग में पिलर्स पब्लिक स्कूल की अनन्या पांडे प्रथम स्थान पर रही तथा एचपी चिल्ड्रन एकेडमी के गोपाल कृष्ण त्रिपाठी तथा आरपीएम सिविल लाइंस के संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे ।वही आरपीएम सिविल लाइंस की ही आकांक्षा राय तीसरे स्थान पर रही । इस कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में प्रोफेसर विमलेश मिश्रा, डॉक्टर अनीता पाल सिंह और राजेश राज रहे । एकल नृत्य के विशिष्ट वर्ग में सेंट जोसेफ डिग्री कॉलेज की रिद्धिमा प्रथम स्थान पर और महात्मा पीजी कॉलेज के प्रीति मौर्या दूसरे स्थान पर तथा क्षमता पांडे तृतीय स्थान पर रही ।
इसके अलावा निबंध प्रतियोगिता पाक कला प्रतियोगिता कराई गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । आज के इस अवसर पर डॉ जनार्दन सिंह, प्रोफेसर विमलेश मिश्र,राजेश राज, प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश मिश्रा, वीरेंद्र पटेल ,विनोद कुमार, सूर्यकांत सिंह, विकास सिंह, डॉ बृजेश गुप्ता ,जितेंद्र कुमार आदि लोग रहे ।