अवैध शराब के साथ दो तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 672 पाउच 8 PM, 24 बोतल रोयल स्टेज, 24 केन किंग फिशर और 34 बोतल ओल्ड मंक अवैध शराब हुआ बरामद
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
महाराजगंज घुघली घुघली पुलिस ने 672 पाउच व 82 अदद अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पूछ ताछ कर रही है।
बुधवार की रात 11 बजे पुलिस को गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली कि पुरैना के तरफ से एक बेलोनो ब्लू कलर की कार में अवैध रूप से देशी व अंग्रेजी शराब भरकर दो व्यक्ति घुघली के सुबास चौक की तरफ जा रहे है। जिससे चौकी प्रभारी रमेश वरुण ने अपने हम रहियो के साथ घुघली रेलवे ढाले पर गाड़ी को रोक लिया । जिसमे कार में सवार दो व्यक्ति को संदिग्ध दिखे । कार की तलाशी के दौरान 672 पाउच देशी शराब , 24 बोतल रॉयल स्टेज , 34 बोतल ओल्ड मंक तथा 24 बोतल केन किंग फिशर बीयर बरामद किया गया । कार में सवार दोनो व्यक्तियो को गिरफ्तार कर लिया गया , पुलिस के अनुसार यह बिहार जाने की तैयारी में थे। पूछ ताछ , के दौरान पकड़े गए अभियुक्त में सूरज गुप्ता निवासी वार्ड 39 धर्मशाला बाजार थाना गोरखनाथ गोरखपुर व अविनाश राय निवासी भलुही थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर के नाम से पहिचान हुई । इस संबंध में थानाध्यक्ष घुघली कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि गस्त के दौरान पुलिस को एक बेलोनों कार से अवैध रूप से शराब घुघली सुबास चौक होते हुए बिहार ले जाने की तैयारी थी । मुखबिर के सूचना के आधार पर एक कार के साथ दो अभियुक्तों सहित भरी मात्रा में शराब बरामद किया गया है।विधिक कार्यवायी की जा रही है ।