Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

अमितशाह द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर का अपमान बर्दास्त नहीं करेगा जसद : क्रन्तिकारी गौरव सिंह

 अमितशाह द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर का अपमान बर्दास्त नहीं करेगा जसद  : क्रन्तिकारी गौरव सिंह  




( आरएसएस द्वारा प्रशिक्षित कट्टर ब्राह्मणबादी आतंकबादियों के गैंग बीजेपी के नेतत्त्व बाली केंद्र की मोदी सरकार और उसके केंद्रीय ग्रहमंत्री अमितशाह अपनी औकात न भूलें , डॉ भीमराव अम्बेडकर के ही द्वारा निर्मित संबिधान की बदौलत आज केंद्र और प्रदेशों की सत्ता पर काबिज़ हैँ बीजेपी : जागरूक समाज़ दल जसद  )  




आरएसएस द्वारा प्रशिक्षित कट्टर ब्राह्मणबादी आतंकबादियों के गैंग बीजेपी के नेतत्त्व बाली केंद्र की मोदी सरकार आरएसएस के इशारे पर शक्ति - सत्ता , सम्बेधानिक अवसर और अधिकार का भीषण दूरप्रयोग करके इंसाफ - इंसानियत , लोकतंत्र - संबिधान की खुलेआम बड़ी बेशर्मी - बेहयाई के साथ हत्या करके देश को ब्राह्मण राष्ट्र घोषित करके 90% कमेरा वर्ग की पिछड़ा - दलित , आदिवासी - अल्पसंख्यक के रूप में चीथड़ों में विभाजित शोषित - बंचित , उपेक्षित - उत्पीड़ित , तिरष्कारित - अपमानित जातियों और इंसानों को नरभक्षी योग में जवरन झोंकने पर आमादा हैँ  और 90% शोषित - बंचित जातियों और इंसानों के तथाकथित मसीहा और भाग्यबिधाता पद - पैसा - प्रतिष्ठा , सत्ता सुख - सत्ता की भीषण लोलुपता में कमजोर - कायर - नामर्द इंसानों की तरह हाथ पर हाथ रखे बैठे बैठे तमाशा देख रहे हैँ . केंद्रीय ग्रहमंत्री अमितशाह द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर का अपमान किये जाने के खिलाफ किसी भी छद्मम समता - समानता , अम्बेडकर - बहुजन , समाज़ - सामाजिक न्याय, लोकतंत्र - लोकहित बादी राष्ट्रीय - क्षेत्रीय राज़नैतिक दल के प्रमुख , नेता का व्यान नहीं आना इनके कमजोर - कायर - नामर्द और 10% लुटेरा वर्ग के कट्टर ब्राह्मणबादी आतंकबाद के पोषक - रक्षक - समर्थक आरएसएस और बीजेपी के बधुआ चरणचाट राज़नैतिक गुलाम , सामाजिक न्याय के दलाल , सामाजिक विभीषण होने का ठोस प्रमाण हैँ .  उक़्त बिचार आज जागरूक समाज़ दल जसद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रन्तिकारी गौरव सिंह ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिबस पर अपने आबास पर दैनिक अमर उजाला के साथ एक बिशेष भेंटवार्ता के दौरान व्यक़्त किये  हैँ . 



दैनिक अमर उजाला के साथ एक बिशेष भेंटवार्ता के दौरान जागरूक समाज़ दल जसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रन्तिकारी गौरव सिंह ने कहा हैँ कि आज के मौजूदा समय में 18% अल्पसंख्यक वर्ग - जाति - इन्सान को ज़ब मानवीय गरिमापूर्ण जिन्दगी जीने की स्वतन्त्रता - समानता , बन्धुत्व - न्याय , सम्मान - स्वाभिमान प्राप्त नहीं हैँ . तो फिर ऐसी भीषण बिषम परिस्थिति में उनके विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिबस की शुभकामनायें और बधाई देने का ढोंग जसद कभी नहीं करेगा .


जागरूक समाज़ दल जसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रन्तिकारी गौरवसिंह ने कहा हैँ कि डॉ भीमराव अम्बेडकर के वंशज़  आज खुद बाबा साहेब के समता मिशन के हत्यारे प्रमाणित हो चुके हैँ . खुद बहुजन समाज़ का मसीहा होने का डंका पीटने बाली बहुजन समाज़ की तथाकथित मसीहा और भाग्यबिधाता बाबा साहेब के समता मिशन के हत्यारों के सामने नतमस्तक हैँ . ऐसी स्थति में बाबा साहब के समता मिशन , स्वाभिमान - सम्मान को बचाने की जुम्मेदारी हम और हमारा जसद उठायेगा और उनके सच्चे - बफादार अनुयाईयों के सहयोग - समर्थन , निर्णायक संघर्ष के बल पर बाबा साहेब का भीषण अपमान करने बाली बीजेपी को सबक सिखाया जायेगा . दिल्ली - बिहार बिधानसभा चुनाबी महासंग्राम 2025 में बीजेपी को आईना दिखाने का काम हम और आप सब अम्बेडकरबाद के पूर्णसमर्पित - ईमानदार , बफादार - जुम्मेदार नागरिक सयुंक्त रूप से करेंगे . 



प्रेषित प्रतिलिपि  : सूचनार्थ एवं प्रकाशनार्थ  



1 - सम्पूर्ण प्रिंट - इलेकटॉनिक - सोशल मीडिया भारत

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies