पत्रकार एकता संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी सिंह ने मुख्यमंत्री,पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव को पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर तीन पेज का लिखा पत्र
लखनऊ / उत्तर प्रदेश के जनपदों में इस समय पत्रकारों के उत्पीड़न से सम्बंधित मामले प्रकाश में अधिक आ रहे हैं और लगातार ख़बरों का प्रकाशन भी किया जा रहा है जिसको लेकर पत्रकारों की सुनवाई सुरक्षा की बात तो दूर उल्टे विना जांच-पड़ताल के पत्रकारों पर ही पुलिस द्वारा कार्यवाही कर दी जाती है ,,अब यह अपना दर्द कहें तो किससे कहें,, जब कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी पत्रकारों की सुरक्षा और उनके मान सम्मान को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर चुके हैं पर इसका पालन ना के बराबर किया जा रहा है इन्हीं सब प्रकरणो को देखते हुए पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के डी सिंह प्रभारी दिनेश दीक्षित, प्रदेश विधिक सलाहकार उमेश कुमार अस्थाना एडवोकेट ने चिंता जताई और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के पत्रकारों के मान सम्मान को लेकर उनको न्याय दिलाने हेतु मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन को तीन पेज का लिखित पत्राचार भेजा गया जो उत्तर प्रदेश के रायबरेली पत्रकार सुरेश अग्रहरि, गोरखपुर पत्रकार रामानंद कुमार, हरदोई पत्रकार सत्यदेव शुक्ला, जौनपुर पत्रकार विशाल सेठ,बस्ती पत्रकार बी डी पांडेय, प्रतापगढ़ पत्रकार मुकेश पांडेय को लेकर है वहीं रामनगरी जनपद अयोध्या में पत्रकार नीलम सिंह जिनके पिता की हत्या 2023 मे हुई थी जिसमें चार लोगों पर बड़ी मुश्किल से मुकदमा लिखे जाने के बाद भी अभी तक सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया शेष तीन आरोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है पीड़ित महिला पत्रकार नीलम सिंह की जान को खतरा बना हुआ है जो न्याय पाने के लिए दर दर भटकने पर मजबूर हैं