हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना गोरखनाथ गोरखनाथ थाने में शनिवार को थाना क्षेत्र की सभी मस्जिदों के मुतवल्ली, मंदिरों के पुजारी, और इमामों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने मस्जिदों और मंदिरों पर लाउडस्पीकर लगाने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए।
थाना प्रभारी ने बैठक में स्पष्ट किया कि किसी भी मस्जिद या मंदिर में नए लाउडस्पीकर नहीं लगाए जाएंगे। प्रशासन ने इस मुद्दे पर सभी से सहयोग की अपील की। बैठक में मौजूद सभी प्रतिनिधियों ने निर्देशों का पालन करने और प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस पहल का उद्देश्य धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करना और सामुदायिक शांति को बनाए रखना है। बैठक में थाना क्षेत्र के अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।