हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना कप्तानगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 215/24 धारा 103(2), 238, 326(G), 3(5), 61(2) BNS से सम्बंधित हत्या में वांछित दो अभियुक्तों को रानीपुर गांव के सामने नहर पर से गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया। थाना कप्तानगंज पुलिस, SOG व स्वाट टीम द्वारा शेष अभियुक्तों के मिलने के सम्भावित स्थाने पर दबिश दिया जा रहा है । शिघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तीरी कर घटना का अनावरण किया जाएगा ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का विवरण
1. शिल्पा उपाध्याय पत्नी राजेश उर्फ राजन उपाध्याय निवासी सेंठा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती हाल पता ग्राम जोकहा थाना पैकोलिया बस्ती उम्र लगभग 30 वर्ष।
2. शान्ति देबी पत्नी कमलेश उपाध्याय उर्फ बिलोधर निवासी सेंठा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र लगभग 59 वर्ष ।
बताते चलें कि जमीन के नामान्तरण तथा वसीयतनामा को लेकर वादिनी के माता तथा बहन की हत्या करने तथा साक्ष्यो को छिपाने हेतु लाश जला देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 215/24 धारा 103(2), 238, 326(G), 3(5), 61(2) BNS बनाम 1. कमलेश कुमार पुत्र स्व0 राम मिलन उपा0, 2. करूणाकर उर्फ ललन पुत्र अवधेश कुमार, 3. कौशलचन्द्र पुत्र कमलेश, 4. राजन उर्फ राजेश पुत्र अवधेश कुमार, 5. शान्ती देवी पत्नी कमलेश, 6. शिल्पा पत्नी राजन उर्फ राजेश, 7. रंजना पत्नी कौशलचन्द्र तथा 8.उनके 2 अज्ञात सहयोगी निवासीगण ग्राम सेठा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती पंजीकृत है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दीपक कुमार दूबे जनपद बस्ती।
2. अपराध निरीक्षक राजेश विश्वकर्मा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती।
3. उ0नि0 सुरेश कुमार कुशवाहा, उ0नि0 रामाज्ञा यादव थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती।
4. का0 यशवन्त यादव, का0 काशी कुमार, म0का0 पूजा यादव, म0का0 शिल्पा रावत थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती।