रेल यूनियन मान्यता चुनाव में सहयोग के लिए सभी कर्मचारियो,बूथ एजेंटो, PRKS पदाधिकारियो, रेल के अन्य सभी सहयोगी संगठनों तथा समाज के अन्य सहयोगी संगठनों, निर्वाचन कर्मचारियो एवं इष्ट मित्रों को PRKS के महामंत्री विनोद राय ने धन्यवाद दिया
रेल यूनियन चुनाव में सभी कर्मचारी गण ,बूथ एजेंटो,पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के पदाधिकारी गण ,रेल के अन्य सभी सहयोगी संगठनों तथा समाज के सभी सहयोगी संगठनों, निर्वाचन कर्मचारी तथा सभी इष्ट मित्रों को कोटि कोटि धन्यवाद। आप सभी के सहयोग से रेल यूनियन मान्यता के चुनाव सकुशल संपन्न हुए। आप सभी की सेवा आजीवन करता रहूंगा - विनोद राय
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे दिनांक 4,5 एवं 6 दिसंबर को भारतीय रेल में यूनियन मान्यता के लिए होने वाले चुनाव आज संपन्न हुए। पूर्वोत्तर रेलवे में वोटिंग का प्रतिशत बहुत अच्छा रहा।
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय पदाधिकारी, ब्रांच एवं मंडल के पदाधिकारी बूथों पर जमे रहे एवं एक-एक कर्मचारी को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। कुछ कर्मचारियों का मतदान न हो पाने की भी सूचना आई है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एनएफआईआर श्री विनोद राय ने यूनियन मान्यता चुनाव में सहयोग के लिए सभी कर्मचारी गण,बूथ एजेंटो, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी, रेल के अन्य सभी संगठन जो PRKS के सहयोगी रहे, समाज के अन्य संगठन जिन्होंने PRKS को सहयोग किया एवं सभी इष्ट मित्रों सबको कोटि कोटि धन्यवाद दिया है। महामंत्री विनोद राय ने कहा कि प्रशासन ,कर्मचारी, पदाधिकारी तथा अन्य सभी संगठनों के सहयोग से ही रेलवे यूनियन मान्यता के चुनाव सकुशल संपन्न हो पाए हैं। इसके लिए सबका धन्यवाद। उन्होंने कहा कि आजीवन आप सभी की सेवा करता रहूंगा यह मेरा वादा है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी गण ,सभी ब्रांच तथा मंडल के पदाधिकारी गण ने भी रेल के सभी कर्मचारी को धन्यवाद प्रेषित किया है।