हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
> गिरफ्तार शराब माफिया रूदल साह के विरूद्ध जिलान्तर्गत 01 दर्जन से अधिक कांड दर्ज है।
सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बताया की 24 जनवरी 2025 को रिविलगंज थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जानटोला बिनटोली में गोलीबारी हो रही है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम जानटोला बिनटोली पहुँचकर निरीक्षण प्रारंभ किया गया। निरीक्षण के क्रम में जानटोला बिनटोली में दियर क्षेत्र के तरफ से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया। पुछताछ एवं जाँच के क्रम में 02 मोटरसाइकिल, 02 पिस्टल, 04 जिंदा कारतुस एवं 06 मोबाइल बरामद कर 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड सं0-25/25, दिनांक-24.01.25, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त
को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. रूदल साह उर्फ संतोष साह, पिता स्व० बद्री साह, सा०-नबीगंज, थाना-भगवानबाजार, जिला- सारण।
2. अनुभव कुमार, पिता-विजय कुमार, सा०-नबीगंज, थाना-भगवानबाजार, जिला- सारण।
3. अल्फाज सिद्दिकी उर्फ लकी, पिता शाहिद सिद्दिकी, सा०-नबीगंज, थाना-भगवानबाजार, जिला- सारण।
> गिरफ्तार अभियुक्त रूदल साह का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1. भगवान बाजार थाना काण्ड संख्या- 508/17, दिनांक 16.12.17, धारा 30 (ए) वि०म०नि० ।
2. भगवान बाजार थाना काण्ड संख्या- 554/19, दिनांक 23.11.19, धारा 30 (ए) वि०म०नि० ।
3. भगवान बाजार थाना काण्ड संख्या 27/20, दिनांक 10.01.20, धारा 30 (ए) वि०म०नि० ।
4. भगवान बाजार थाना काण्ड संख्या- 576/21, दिनांक 30.11.21, धारा 30 (ए) वि०म०नि० ।
5. भगवान बाजार थाना काण्ड संख्या 631/21, दिनांक 30.12.21, धारा 30 (ए) वि०म०नि० ।
6. भगवान बाजार थाना काण्ड संख्या 30/22, दिनांक-24.01.22, धारा 30 (ए) वि०म०नि० ।
7. भगवान बाजार थाना काण्ड संख्या 449/23, दिनांक-21.11.23, धारा 30 (ए) वि०म०नि० ।
8. भगवान बाजार थाना काण्ड संख्या 455/23, दिनांक-25.11.23, धारा 30 (ए) वि०म०नि० ।
9. भगवान बाजार थाना काण्ड संख्या 506/23, दिनांक 30.12.23, धारा 30 (ए) वि०म०नि० ।
10. भगवान बाजार थाना काण्ड संख्या 468/24, दिनांक-08.09.24, धारा 30 (ए) वि०म०नि० ।
11. मुफ्फसिल थाना काण्ड संख्या 727/21, दिनांक-27.12.21, धारा 30 (ए) वि०म०नि० ।
12. रिविलगंज थाना काण्ड संख्या 461/24, दिनांक-24.12.21, धारा 30 (ए) वि०म०नि० ।
13. दरियापुर थाना काण्ड संख्या 643/17, दिनांक-28.09.23, धारा 30 (ए) वि०म०नि० ।
14. गरखा थाना काण्ड संख्या- 507/23, दिनांक-11.08.23, धारा 30 (ए) वि०म०नि० ।
15. रिविलगंज थाना काण्ड संख्या 213/24, दिनांक-18.07.24, धारा 126 (2)/115 (2)/109(1) / 140 (3) बी०एन०एस० एवं 3 (1) (r) (s) / 3 (2) (va) / एससी/एसटी एक्ट।
>
बरामद सामान की सुची :-
1. मोटरसाइकिल-02
2. मोबाइल-06
3. पिस्टल-02
4. जिन्दा कारतुस-04
> छापेमारी दल में शामिल सदस्य:-
1. पु०अ०नि० सुभाष कुमार पासवान थानाध्यक्ष, रिविलगंज थाना।
2. पु०अ०नि० राहुल कु० श्रीवास्तव
3. प्र०पु०अ०नि० मणिकांत कुमार मणि
4. सि0/656 संतोष कुमार
5. सि0/458 रविरंजन कुमार
6. सि0/1124 संटू कुमार
7. सि0/1001 संजीव कुमार
8. सि0/504 सुशिल पासवान
9. चालक सि0/68 दिपक कुमार पासवान एवं थाना के अन्य कर्मी।