हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनंदन द्वारा जनपद में जनपदीय नाकाबंदी/ गौ तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक-15.01.2025 को रात्रि गश्त के दौरान थाना गौर को जिरिये आरटी0 सूचना प्राप्ति हुई कि एक पिकअप पर गोवंशी पशु लाद कर तेजी से हाईवे की तरफ आ रहे है, जिस पर थाना गौर पुलिस द्वारा उक्त पिकअप का पीछा किया गया जोकि थाना वाल्टरगंज क्षेत्रान्तर्गत होते हुए थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के पाण्डेय पाण्डेय बाजार होते हुए आगे की तरफ बढ़े थे कि थाना पुरानी बस्ती पुलिस, थाना गौर पुलिस व थाना वाल्टरगंज पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत सबदेईंया कला के पास भाग रहे गौ तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया जिस दौरान थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती व थानाध्यक्ष वाल्टरगंज के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी जिसके जवाबी कार्यवाही/ पुलिस मुठभेड़ के दौरान संबंधित 03 अभियुक्तों 1-असीम पुत्र अकरम निवासी बंगला आजादपुर थाना कोतवाली जनपद रामपुर (उ0प्र0) जिसके दायें पैर में गोली लगी है 2-राजेश निषाद पुत्र झिनाकान निवासी ग्राम मोहम्मदपुर कटहर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर (उ0प्र0) जिसके दायें पैर में गोली लगी है 3-अब्दुल रहीम पुत्र हजरत अली निवासी ग्राम कुच्चा पिपरा थाना पटेहरवा जनपद कुशीनगर (उ0प्र0) जिसके दोनों पैर में गोली लगी है, जिनको गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 अदद गौवंश, एक अदद पिकअप, 02 अदद अवैध कट्टा, 02 अदद ज़िंदा व 02 खोखा कारतूस बरामद कर गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना पुरानी बस्ती पर मु0अ0सं0 10/2025 धारा- 325,109,105/3(5) ,111(2)(1) बीएनएस व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 3/25/27 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है, घायल अभियुक्तों का इलाज सदर अस्पताल बस्ती में चल रहा है |
पूछताछ का विवरणः-
पूछताछ के दौरान अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग गोवंशी पशु जनपद गोण्डा से लादकर बिहार बेचने के लिये ले जा रहे थे, साहब हम लोग गोवशी पशुओं के बिहार बेचते है तथा उससे मिलने वाले पैसे से अपना तथा अपने परिवार का जिवकोपार्जन करते है पुलिस पार्टी पर फायर करने के सम्बन्ध मे पूछा गया तो बताये कि साहब गिरफ्तारी के डर से आप लोगो पर फायर कर दिये थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1- थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह जनपद बस्ती।
2- थानाध्यक्ष गौर गजेन्द्र प्रताप सिंह जनपद बस्ती।
3- थानाध्यक्ष वाल्टरगंज श्री उमाशंकर त्रिपाठी जनपद बस्ती।
4- व0उ0नि0 एखलाक अहमद, उ0नि0 शैलेन्द्र शुक्ल थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती।
5- हे0का0 राकेश यादव, का0 शैलेश सिंह, का0 विजय पाल सिंह थाना पुरानी बस्ती।
6- का0 देवेन्द्र निषाद का0 चन्द्र प्रकाश शुक्ल थाना गौर जनपद बस्ती।
7- हे0का0 सुनील कुमार हे0का0 लखीचन्द गुप्ता का0 रवि शंकर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।
