हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती आज दिनांक 16.01.2025 को पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन सिंह के आदेश के अनुपालन में भारत सरकार द्वारा सरकारी कार्यालयों में सरकारी कार्यों को डिजिटलाइज करने के उद्देश्य से E-office की कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें E-office से संबंधित प्रक्रिया को ट्रेनर क0अ0 प्रकाश चन्द्र आजाद व क0अ0 गौतम शर्मा द्वारा समस्त थाने से हेड मुहर्रिर, डाक मुंशी, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रधान लिपिक कार्यालय,आंकिक शाखा, गोपनीय कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशिक्षण दिया गया।

