Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

बालिकाओं के अवैध व्यापार के खिलाफ और नालसा टॉल फ्री हेल्पलाईन नंबर 15100 पर जन जागरुकता के उद्देश्य से निर्मित शार्ट फिल्म "अंधेरे में एक किरण: आवाज़ दो" का लोकार्पण

 हम भारती न्यूज़ 

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 





प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विद्वान श्री पुनीत कुमार गर्ग ने किया लोकार्पण


डालसा सारण के सारण पुलिस और सारण जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जगरोशनी बिहार इंटरटेनमेंट ने बनाई है फिल्म


स्कूल कॉलेजों और पंचायतों में दिखाई जाएगी फिल्म


छपरा 27 जनवरी 2025।बालिकाओं के अवैध व्यापार के खिलाफ नालसा के टॉल फ्री हेल्पलाईन नंबर 15100 सहित बिहार पुलिस के हेल्पलाईन नंबर 112 पर व्यापक जन जागरुकता के उद्देश्य से डालसा के सारण पुलिस और सारण जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जगरोशनी बिहार इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित शार्ट फिल्म 'अंधेरे में एक किरण: आवाज़ दो' का लोकार्पण आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा सारण ने न्याय सदन में किया। इस क्रम में फिल्म के अभिनेता अभिनेत्रियों, तकनीशियनों, निर्माता और निर्देशक को सम्मानित भी किया गया। फिल्म का वरीष्ठ रंगकर्मी अपना गऊंवा में हमरो परान बसेला फेम फिल्मकार बिपिन बिहारी श्रीवास्तव और निर्देशन डालसा सारण के रिटेनर लॉयर डॉ० अमित रंजन ने किया है। फिल्म में मुख्य भूमिकाएं अर्चिता माधव, संभव संदर्भ, प्रिया श्रीवास्तव, विभू राज, श्रेया सिंह, सागर कुमार, श्रेया श्रीवास्तव, पंकज कुमार, डॉ० के० एम० दूबे, कंचन बाला, शैलेंद्र कुमार शाही, भव्या कुमारी, आयुषी परासर, श्रुति, मो० नसिरुद्दीन आलम, यशी, प्रियंका श्रीवास्तव, कीर्ति सिंह, शुभम, शमी रजा, गुंजन कुमारी, दिव्यांश, ललन सिंह, आशीष कुमार सिंह, कुमारी सिमरन, टिंकु कुमारी, कुमारी ज्योति, रवि कुमार, विकास कुमार, अमिका राय, प्रतीज्ञा कुमारी ने निभाई है। फिल्म की कथा पटकथा संवाद और गीत लेखन अमित रंजन और कंचन बाला ने किया है तो संगीत निर्देशन कंचन बाला और टुन्नू तनहा ने किया। गायिका शिक्षा श्रीवास्तव, नृत्य निर्देशक मोहम्मद आरिफ, एडिटर बिट्टू कुमार गुप्ता, मेकअप सूरज कुमार गुप्ता, मुख्य सहायक निर्देशक रंजीत भोजपुरिया, सहायक निर्दैशक आयुषी परासर, आशीष कुमार सिंह, सागर कुमार, सहयोगी कैमरामैन राजा कुमार शर्मा, सिनेमेटोग्राफी रणवीर सिंह राजपूत और दीपू श्रीवास्तव, सह निर्माता मो० नसिरुद्दीन आलम हैं। फिल्म निर्माण में सीपीएस और इप्टा का सहयोग है। 

गौरतलब हो कि अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में डॉ० अमित रंजन लिखित निर्देशित और इप्टा छपरा तथा सीपीएस के सहयोग से प्रदर्शित नाटक "अंधेरे में रोशनी की एक किरण" से प्रेरित हो कर जगरोशनी बिहार इंटरटेनमेंट के निर्माता बिपिन बिहारी श्रीवास्तव ने स्वयं फिल्म निर्माण इच्छा जिला जज से व्यक्त की और जिला जज से स्वीकृति के उपरांत निर्माता और निर्देशक ने अपने स्तर से शार्ट फिल्म का निर्माण कर इसकी प्रति डालसा सारण को हस्तगत कराया। 

लोकार्पण सह सम्मान समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विद्वान श्री नीरज कुमार, सचिव डालसा श्री धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य न्यायरक्षी पुर्णेन्दु रंजन, रिटेनर लॉयर मुन्नी चाँद, न्यायिक पदाधिकारी, पैनल अधिवक्तागण, पीठ लिपिक नजरे इमाम, कर्मी उमाशंकर, धर्मेंद्र कुमार साह, बिजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies