हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 27 जनवरी 2025*
जिसमें सर्वप्रथम कानून व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर कार्रवाई के विषय में जानकारी माननीय मंत्री जी को दी और उन्होंने जनपद में बीमा फर्जीवाड़ा एवं अन्य घटनाओं पर की गई विशेष कार्रवाई के विषय में भी माननीय मंत्री जी को अवगत कराया।
समाज कल्याण के द्वारा संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति प्रतिपूर्ति योजना, विद्युत विभाग से संबंधित खराब ट्रांसफार्मर,कृषि विभाग से संबंधित कृषि रक्षा रसायन आदि के विषय में जिलाधिकारी के द्वारा माननीय मंत्री जी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई मनरेगा को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिस पर माननीय मंत्री जी द्वारा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा की नियमित समीक्षा की जाए। और जनपद में महोबा नदी,अरिल नदी से संबंधित कार्य योजना पर भी चर्चा की गई। माननीय मंत्री जी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि नदियों की स्वच्छता के लिए लोगों में जागरूकता का अभियान चलाया जाए। नदियों में लोग स्वयं गंदगी ना करें उसे पर एक महत्वपूर्ण कार्य योजना बनाई जाए तथा पर्वों पर स्कूल के छोटे बच्चों को चयनित किया जाए ताकि वह स्वच्छता से संबंधित अच्छा संदेश लोगों को दे सकें।
किसी संस्था के द्वारा बच्चों को सामान से संबंधित कपड़े के थेैला वितरित कराए जाएं ताकि वह अपने अभिभावकों को प्लास्टिक के प्रयोग से रोक सके। जिलाधिकारी ने जनपद में प्लास्टिक मुक्ति से संबंधित की जा रही कार्रवाइयों को लेकर भी माननीय मंत्री जी को अवगत कराया माननीय मंत्री जी ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह भी प्लास्टिक मुक्ति से संबंधित अभियान में अपनी सहभागिता निभाएं और बाजार में कपड़े का थैला लेकर जाएं ताकि लोगों में एक अच्छा संदेश जा सके।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा विकासखंड गुन्नौर के काशीपुर ग्राम में तालाब की स्वच्छता के लिए चलाए गए अभियान के विषय में भी जिलाधिकारी के द्वारा माननीय मंत्री जी को अवगत कराया गया।
लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री जी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस भी ग्राम पंचायत में पेयजल पाइपलाइन के लिए सड़कों की खुदाई की गई है वहां की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण किया जाए ताकि आवागमन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो। फैमिली आईडी, राशन कार्ड ,15वें वित्त के अंतर्गत व़्यय की गई धनराशि, शौचालयों के निर्माण, सामाजिक वनीकरण, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण परीक्षा आकलन, एमडीएम में उपस्थित, अंडा उत्पादन, निराश्रित गोवंश संरक्षण, मत्स्य उत्पादन पट्टा, कन्या सुमंगला योजना ,प्रोजेक्ट अलंकार, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पारिवारिक लाभ योजना आदि को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री जी ने पर्यटन अधिकारी की स्थाई तैनाती को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की
माननीय मंत्री जी ने कहा कि जनपद प्रशासन की टीम एकजुट होकर कार्य करे जिससे दूरगामी परिणाम प्राप्त हो। माननीय मंत्री जी ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वाह जिम्मेदारी के साथ करें। विभाग में कुछ नया करने का सोचें ताकि जनपद एवं राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभा सकें।
माननीय मंत्री जी ने जनपद के पीएम श्री विद्यालयों की सराहना की और उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम श्री विद्यालयों से संबंधित वीडियो क्लिपिंग तैयार की जाएं और वह क्लिपिंग जनपद के अधिकारियों के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर की जाए ताकि अधिक से अधिक लोग पीएम श्री विद्यालय के विषय में जान सकें।
इसको उपरांत माननीय मंत्री जी ने अटल शताब्दी वर्ष को लेकर प्रेस वार्ता की तथा प्रगतिशील किसानों के साथ बैठक कर चर्चा की और उनकी समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुना और उनके द्वारा किए जा रहे अभिनव प्रयोग के विषय में जानकारी प्राप्त की प्रगतिशील किसान आशुतोष सिंह द्वारा जैविक कृषि में किया जा रहे हैं नए प्रयोग बायोएंजाइम टेक्नोलॉजी के विषय में माननीय मंत्री जी को बताया। एफपीओ के लोगों ने माननीय मंत्री जी को अपनी समस्या के विषय में अवगत कराया। माननीय मंत्री जी ने प्रगतिशील किसानों से अपील करते हुए कहा कि खेती में कुछ नया करने की सोचें तथा नई तकनीक का इस्तेमाल करें।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि जिला प्रशासन के लोग किसानों से संबंधित समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
इसके उपरांत माननीय मंत्री जी ने सात दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिलों का वितरण भी किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव,भाजपा जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू,मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरुण पाठक, संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।