हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
उप विकास आयुक्त, सारण श्री यतेन्द्र कुमार पाल, द्वारा कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या+2 आवासीय विद्यालय, सारण छपरा एवं जन नायक कर्पूरी ठाकुर अति पिछड़ा कल्याण छात्रावास विष्णुपुरा, सारण, छपरा का निरीक्षण किया गया। छात्रावास में उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं तथा पढ़ाई के संबंध में छात्रों से Feedback प्राप्त किया गया। निरीक्षण के क्रम में मेस, लाईब्रेरी, किचेन, शौचालय, पेयजल इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, सारण को निदेशित किया गया। निरीक्षण के समय जिला कल्याण पदाधिकारी, सारण, छपरा तथा प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी (मुख्यालय) उपस्थित थे।