हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 9 जनवरी 2025
परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024 के अन्तर्गत लाभार्थियों का सर्वे कार्य आरम्भ हो चुका है, जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट के निर्देशन में आज जनपद की ग्राम पंचायतों विकास खंड बहजोई के ग्राम खेतापुर ,ग्राम मदारा एवं ग्राम रामगढ़ में परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह एवं खंड विकास अधिकारी बहजोई अखिलेश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण आवास के लाभार्थियों का सर्वे कार्य आरम्भ हुआ।
विकास खंड असमोली के ग्राम नेकपुर एवं विकास खंड रजपुरा के ग्राम मुबारिकपुर में सर्वे कार्य आरम्भ हुआ। जनपद में ग्रामीण आवास का सर्वे सबसे पहले आरम्भ करने पर जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया ने विकास खंड अधिकारी बहजोई अखिलेश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही सर्वे का कार्य पूर्ण किया जाए ताकि लाभार्थियों को ग्रामीण आवास का लाभ प्राप्त हो सके।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।