हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 9 जनवरी 2025
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिला पूर्ति अधिकारी शिवी गर्ग द्वारा विभाग की समीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं के विषय में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया। 18 रिक्त दुकानों में खंड विकास अधिकारी स्तर पर रिक्त दुकानों के विषय में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी। खाद्य एवं रसद विभाग के अन्तर्गत राशन की रिक्त दुकानों से संबंधित शासनादेश पर चर्चा की गयी तथा राशन की मॉडल शॉप को लेकर भी चर्चा की गयी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमि का चिन्हांकन ऐसी जगह न हो जो गाँव से दूर हो आबादी के निकट ही भूमि का चिन्हांकन करें तथा शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण करें। सिंगल स्टेज व्यवस्था को लेकर भी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी शिवि गर्ग, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त पूर्ति निरीक्षक एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल