हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच आज दिनांक 28.01.2025 को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक महोदय की अध्यक्षता में वर्तमान में चल रहे महाकुम्भ व भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा सुरक्षा को बेहतर बनाने लिए विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की गयी । महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद बहराइच नेपाल राष्ट्र से अन्तर्राष्ट्रीय सीमा साझा करने के कारण संवेदनशील है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नेपाल राष्ट्र की सीमा से सटे जनपद के क्षेत्र में अवांछनीय गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम करना, महाकुम्भ व आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराना तथा नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए अराजक व राष्ट्र विरोधी तत्वों पर नकेल कसना है। जिसके दृष्टिगत महोदय द्वारा नेपाल सीमा से सटे 05 थाना क्षेत्र यथा थाना रुपईडीहा, मोतीपुर, मूर्तिहा, सुजौली, नवाबगंज के थाना प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए सुरक्षा एजेंसियों से निरंतर समन्वय बनाते हुए बॉर्डर पर एसएसबी के साथ संयुक्त फुट पेट्रोलिंग करने, सीमा पर निरंतर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग करने, साथ ही स्थानीय लोगों, ग्राम प्रधानों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से बैठक कर उन्हे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्राप्त होने पर अविलम्ब स्थानीय पुलिस या एसएसबी को सूचित करने हेतु बतायें तथा सूचना को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए उच्चाधिकारीगण को अवगत कराना सुनिश्चित करें । इसके अतिरिक्त, सीमा क्षेत्र में अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम के लिए 24x7 चेकिंग अभियान चलाएं, साथ ही सभी उच्चाधिकारी गणों द्वारा भारत- नेपाल सीमा पर बनाई जाने वाली सड़क को लेकर आने वाली समस्याओं पर भी वार्ता की गयी।
बैठक में डीएफओ बहराइच, एडीएम बहराइच, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रशासनिक अधिकारियों समेत सुरक्षा एजेंसियों के उच्चाधिकारीगण सम्मिलित हुए।