हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर महाकुंभ-2025 के अमृत स्नान मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जीआरपी, आरपीएफ और एस-चेक टीम के साथ विशेष चेकिंग अभियान चलाया और स्टेशन के विभिन्न हिस्सों का गहन निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मेला स्पेशल ट्रेनों के गेटों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, लाउड हेलर से दिशा-निर्देश देने और स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के उपायों पर जोर दिया। साथ ही, प्लेटफार्म में किसी भी बदलाव की सूचना श्रद्धालुओं को समय रहते देने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो और श्रद्धालु सुरक्षित यात्रा कर सकें।