सनातन धर्म के अग्रदूत थे स्वामी विवेकानंद-: राम जन्म सिंह
स्काउट गाइड्स ने मनाई विवेकानंद की जयंती
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपर भारत स्काउट और गाइड्स उत्तर प्रदेश जनपद गोरखपुर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में अयोध्या दास स्काउट कुटीर में स्वामी विवेकानंद की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई, इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के जिला मुख्यायुक्त राम जन्म सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद सनातन के अग्रदूत रहे उन्होने सनातन धर्म और भारत के लिए अनेक ऐसे कार्य बाल्यावस्था से ही किए जिसे आज संपूर्ण विश्व में युवाओं का प्रेरणा स्रोत माना जाता है, उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों एवं पदाधिकारी गण को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो की पुस्तक भेंट किया.
इस अवसर पर एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर स्काउट ज्ञानेंद्र ओझा ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी ने भारत और भारतीयों मस्तक को सदैव गौरवान्वित कर हिंदू धर्म के रक्षा और प्रचार प्रसार हेतु विश्व के कई देशों में अपने कार्यों से लोगों का ध्यान आकृष्ट किया जिसकी गौरव गाथा आज युवाओं के लिए मील का पत्थर है।
इस अवसर पर जिला गाइड कमिश्नर विनीता ने कहा कि हमें स्वामी जी के कार्यों का अनुसरण करके युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।
इस कार्यक्रम का संचालन करते हुवे जिला सचिव रंजना राय ने किया।
कार्यक्रम में प्रशिक्षण आयुक्त गाइड एवं जिला गाइड कैप्टन बेसिक प्रतिमा शुक्ला,उप सचिव राजेश चौधरी,प्रशिक्षक अजय गुप्ता ओमप्रकाश उपाध्याय ने भी अपने विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में चंद्रकांति गुप्ता,लाजो रानी,कल्पना पासवान,राजू मौर्य,गौरी, खुशबू आदि उपस्थित रहे। यह बातें ज्ञानेंद्र ओझा जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स स्काउट गोरखपुर ने बताई।