गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री कृष्ण इंटर कॉलेज सांकरा में प्रधानाचार्य अशोक यादव की उपस्थिति में विद्यालय परिसर में सभी छात्र-छात्राओं के बीच अलीगढ़ किसान कामगार मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 43 गंगीरी के अनिल यादव क्रांतिकारी ने बताया यह गणतंत्र दिवस पावन पर्व उन मां भारती के सच्चे सपूतों को याद करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता, करते हुए उनके द्वारा स्थापित महान, आदर्श पर चलकर इस राष्ट्र, के गौरव, को बढ़ाने का है जिन्होंने इस राष्ट्र, की एकता, अखंडता समरसता, और सहिष्णुता, के लिए अपने प्राणों की आहुतियां, लगा दी गांधी बापू जी का अहिंसक, आंदोलन सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, मंगल पांडे, वीर सावरकर, सरफ जोशी, अशफाक उल्ला खान, जैसे सभी क्रांतिकारी अमर शहीदों की उन अमर कुर्बानियों के लिए यह स्वतंत्र भारत सदैव ऋणी रहेगा जिसके परिणाम स्वरूप आज हम स्वतंत्र राष्ट्र में अमन और चैन के साथ जी पा रहे हैं जिस दिन हम समस्त देशवासियों के मन में अपने राष्ट्र, और राष्ट्रीयता, के प्रति सम्मान, की भावना जागृत हो जाएगी सच्चे अर्थों में उसी दिन हमारे शहीदों की कुर्बानियां सार्थक हो जाएंगी अंत में मां भारती के उन वीर सपूतों और शहीदों के चरणों में कोटि कोटि बंधन जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर भी इस मां भारती की अस्थमता पर कभी आंच नहीं आने दी दादों के लाल अनिल क्रांतिकारी ने भाषण प्रतियोगिता में पहले कई बार मेडल जीते है 19 / 20 बर्ष की उम्र में युवा जोश युवा सोच के साथ समाज सेवा में बड़ा मुकाम हासिल कर क्षेत्र में बनाई अनोखी पहचान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अनिल क्रांतिकारी का भाषण
Tags
HumBhartiNews
humbhartinews live TV 24x7में आप सभी का स्वागत है देश विदेश की खबरों से आपको कराएंगे रूबरू ताकि आप समझे खबर की अंदर का सच समाज में सकारात्मक दिशा देने वाले समाचार
राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी अटूट आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं । हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। हम विभिन्न जाति, धर्म, लिंग, भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है ।अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं। पोर्टल पर प्रकाशित समाचारों ,विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है । प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी । जय हिंद जय भारत
humbhartinewslive24x7@gmail.com