हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच चौकी जालिमनगर आज दिनाँक 08.01.2024 को पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच महोदय द्वारा थाना मोतीपुर के जालिमनगर चौकी का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं इत्यादि का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही अपराध पर पूरी तरह से नजर रखने पर जोर दिया। इसके अलावा सभी जरूरी सुविधाओं को मुहैया कराने और क्षेत्र में संदिग्ध लोगों तथा आपराधिक घटनाओं पर पैनी नजर रखने की हिदायत। साथ ही चौकी के नवनिर्माण के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका यादव व थाना प्रभारी मोतीपुर तथा चौकी इंचार्ज सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।