हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 8 जनवरी 2024
जिसमें सर्वप्रथम डीडीसी चकबंदी द्वारा जनपद में प्रमोशन पाकर बने 4 सहायक चकबंदी अधिकारी के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया। प्रारुप 3 के अन्तर्गत आने वाले ग्राम धुरैटा की आधार पत्र 2 की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त कर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि लेखपाल पड़ताल एवं चिट्ठा एक माह के अन्तर्गत लिखकर प्रगति बढाएं अगर प्रगति न बढी तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही संज्ञान में लायी जाएगी।सप्ताह में एक दिन संबंधित चकबंदी अधिकारी भी ग्राम धुरैटा में जाएं। फतेहपुर शमसोई के अन्तर्गत आकार पत्र 11 को लेकर संबंधित चकबंदी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अवशेष वादों की संख्या को शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। धारा 20 के मामलों को निस्तारित करने ,चक संबंधित अवशेष वादों का विवरण तथा धारा 24 कब्जा परिवर्तन प्रारुप 8 धारा 27 अंतिम अभिलेख की तैयारी का स्तर को लेकर भी चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप वर्मा, डीडीसी चकबंदी सुरेश चन्द जायसवाल, एस .ओ. सी चकबंदी मातवर सिंह, चकबंदी अधिकारी चंदौसी अजब सिंह एवं समस्त सहायक चकबंदी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।