अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना पैकोलिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती दिनांक 23.11.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री ओम प्रकाश सिंह द्वारा थाना पैकोलिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय,मेस,मालखाना, CCTNS कार्यालय ,बैरक, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क व परिसर की साफ-सफाई एवं अभिलेखों के उचित रख-रखाव हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा ग्राम चौकीदारों से वार्ता कर बताया गया कि अपने क्षेत्र में सतर्कता पूर्वक निगरानी रखते हुए छोटी बड़ी घटनाओं से उच्चाधिकारियों को अवगत कराये जिससे की अपराध की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके ।