जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा परिवहन विभाग बस्ती के सौजन्य से जीआईसी इन्टर कालेज में आयोजित मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग कर सड़क सुरक्षा हेतु लोगों को प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई गयी
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती जिलाधिकारी बस्ती श्री रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन द्वारा परिवहन विभाग बस्ती के सौजन्य से जीआईसी इन्टर कालेज में आयोजित मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग कर उपस्थित बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों की मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा हेतु प्रेरित करते हुए शपथ लिया गया। तथा यातायात नियमों से अवगत कराते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में राजस्व/पुलिस/विद्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।