हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 16 जनवरी 2024*
बैठक के अन्तर्गत वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपी नेडा एवं उनके वेंडर्स द्वारा पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से संबंधित लाभ अध्यापकों को बताये गये। उन्हें बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति अगर अपने घर में इस योजना के अन्तर्गत 3 किलोवाट का कनेक्शन लगवाता है तो इसको लगवाने में खर्च होने वाले 1. 80 लाख रुपये में से 1.08 लाख रुपये की सब्सिडी प्राप्त होगी तथा उसके कुल 72 हजार रुपये ही खर्च होंगे तथा लगभग 25 वर्ष तक विद्युत बिल में बचत होगी तथा सब्सिडी लगभग एक माह से पूर्व ही कनेक्शन लगवाने वाले व्यक्ति को वापस मिल जाती है इसी प्रकार संयंत्र की क्षमता के अनुसार लोग सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अंतर्गत हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा इसके अंतर्गत बैंक के माध्यम से कनेक्शन लगवाने वाले व्यक्ति कनेक्शन के लिए ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं और उन्होंने इसको लगाने के लिए उचित स्थान एवं अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की एजेंसी का चयन कैसे करेंगे इसके विषय में भी जानकारी प्रदान की गई तथा इससे संबंधित वेबसाइट के विषय में भी बताया।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठाएं तथा अध्यापक गण स्वयं भी इस योजना का लाभ प्राप्त करें एवं अन्य लोगों को भी इस योजना के विषय में जागरूक करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग विद्युत बिल में अपनी बचत कर सकें एवं हरित ऊर्जा के क्षेत्र में हम लोग आगे बढ़ सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ,जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपी नेडा एसके सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रत्नेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग से संबंधित अध्यापक गण उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।