आठवे वेतन आयोग के गठन के लिए सरकार से NFIR / PRKS लगातार बैठक कर रहा था डॉ एम राघवैया के भगीरथ प्रयास से आठवे वेतन आयोग का गठन हेतु सरकार ने प्रस्ताव पारित किया। सभी केंद्रीय कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं- विनोद राय
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने बताया कि NFIR द्वारा दिनांक 25/10/23, 07/01/25 एवं 10/01/25
को भारत सरकार से आठवे वेतन आयोग के गठन हेतु किए गए बैठक के फल स्वरुप आज भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन एवं भत्तों में वृद्धि के लिए आठवे वेतन आयोग के गठन हेतु आदेश दे दिया है। आयोग आगामी कुछ दिन में अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपेगा। आठवीं वेतन आयोग की रिपोर्ट आने पर आयोग के रिपोर्ट के अनुसार नए सिरे से केंद्रीय कर्मियों के वेतन एवं भत्तों की गणना की जाएगी वेतन और भत्तों में वर्तमान महंगाई के हिसाब से वृद्धि की उम्मीद है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एवं जोनल सेक्रेटरी एनएफआईआर श्री रमेश मिश्रा एवं महामंत्री तथा असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एनएफआईआर श्री विनोद राय ने आठवे वेतन आयोग के गठन हेतु सरकार की मंजूरी मिल जाने पर सभी केंद्रीय कर्मचारियों को बधाई दिया है। महामंत्री विनोद राय ने बताया कि नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन भारत सरकार और रेल मंत्रालय के साथ कई बैठक कर बहुत पहले से आठवे वेतन आयोग की मांग कर रहा था जिसपर आज भारत सरकार ने मोहर लगा दिया है। आठवे वेतन आयोग के गठन हेतु सरकार से मंजूरी मिल जाने पर केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी की लहर है। महामंत्री विनोद राय ने नेशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडियन रेलवे मेन के महामंत्री डॉक्टर एम राघवैया को उनके अथक प्रयास से आठवे वेतन आयोग के गठन हेतु भारत सरकार से मंजूरी मिल जाने पर हार्दिक बधाई दिया है।
