हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच थाना फखरपुर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री रामानन्द कुशवाहा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कैसरंगज श्री रवि खोखर के नेतृत्व मे गठित थाना फखरपुर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरान्त, चेकिग के दौरान एक व्यक्ति को सफेद प्लास्टिक की बोरी में 27 अदद अवैध सरकारी देशी शराब (झूम ब्राण्ड, प्रत्येक 200 मिली) के साथ गिरफ्तार किया गया नाम पता 1. जयचन्द उर्फ गुल्ले पुत्र लल्लू वर्मा निवासी दुजईपुरवा दा० शिवराजपुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच उम्र करीब 35 वर्ष।
बताते चलें कि चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 27 अदद अवैध सरकारी देशी शराब (झूम ब्राण्ड, प्रत्येक 200 मिली) के साथ गिरफ्तार किया गया जिसका नाम पता 1. जयचन्द उर्फ गुल्ले पुत्र लल्लू वर्मा निवासी दुजईपुरवा दा० शिवराजपुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना फखरपुर पुलिस टीम द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार कर्ता टीम
1. उ0नि0 श्री सुदामा सिंह यादव
2. हे0का0 पटेल राय
3. का0 सौरभ कुमार