हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बताया की 10 जनवरी 2025 को इसुआपुर थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि थानांतर्गत बंगरा गाँव के शिवमंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा शिवलिंग तोड़ने की घटना कारित की गई है। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-2, अंचल पुलिस निरीक्षक मशरख एवं थानाध्यक्ष को तत्क्षण विधि-सम्मत कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे। इस सम्बंध में इसुआपुर थाना मे कांड सं0-05/25 दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान की जा रही है।
आज दिं0-11.01.25 को जिलाधिकारी, सारण एवं पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा संयुक्त रूप से उक्त घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया तथा उक्त स्थल पर शांति समिति की बैठक भी की गई जिसमें स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।