Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

गरखा में स्वर्ण आभुषणों को गबन करने के इरादे से लूट की झूठी कहानी रचने वाला स्वर्ण व्यवसायी गिरफ्तार

 हम भारती न्यूज़ 

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 




सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बताया की 07 जनवरी 2025 को नगर थाना के साहेबगंज मुहल्ला निवासी अंकित गुप्ता के द्वारा लिखित आवेदन देकर सूचित किया गया कि स्वर्ण व्यवसायी अनुप सोनी, पिता शेखर प्रसाद एवं शेखर प्रसाद, पिता-नामालुम, दोनो सा०-साहेबगंज मुहल्ला, थाना-नगर के द्वारा इनके दूकान से विभिन्न स्वर्ण आभुषण (कुल वजन-613.920 ग्राम) शादी के लिए गहने खरीदने आये 01 अन्य ग्राहक को दिखाने हेतु ले जाया गया, परन्तु देर रात तक नहीं लौटाया गया तथा मांग करने पर लौटाने से इनकार किया गया। जिस सम्बंध में नगर थाना में कांड सं0-10/25 दर्ज किया गया है।


जबकि गरखा थाना मे उपरोक्त कांड के अभियुक्त अनुप सोनी द्वारा लिखित आवेदन देकर सूचित किया गया था कि दिं0-07.01.25 को छपरा के अतुल ज्वेलर्स से गरखा होते हुए विभिन्न दुकानों मे आभुषण वितरण हेतु जाने के कम में शाम करीब 04 बजे गरखा चार मुहानी के पास दो मोटरसाईकिल पर 04 नकाबपोश अपराधकर्मियो द्वारा हथियार का भय दिखाकर इनका आभुषण से भरा झोला छिन लिये। जिस सम्बंध में गरखा थाना में कांड सं0-27/25. दिं0-10.01.25 धारा-309 (6) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा था।


उक्त दोनों कांडो के अग्रतर अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य सामने आई कि गरखा थाना कांड सं0-27/25 के वादी अनुप सोनी द्वारा नगर थाना कांड सं0-10/25 के वादी से लिया गया 613.920 ग्राम के स्वर्ण आभुषणों को गबन करने के इरादे से लूट की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करते हुए गरखा थाना में कांड सं0-27/25 दर्ज कराया गया है।


इस सम्बंध में नगर थाना कांड सं0-10/25 के अभियुक्त अनुप सोनी से पुछताछ करने पर उनके द्वारा स्वर्ण आभुषण गबन से सम्बंधित दर्ज नगर थाना कांड सं0-10/25 मे अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई। तत्पश्चात गिरफ्‌तारी उपरांत इनके निशानदेही पर घटना मे गबन किये गये स्वर्ण आभुषणों जिसका कुल वजन करीब 613 ग्राम को बरामद कर लिया गया।


अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी।


* गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-


अनुप सोनी, पिता-शेखर प्रसाद, पता- साहेबगंज मुहल्ला, थाना-छपरा नगर, जिला-सारण।


* बरामद वस्तुओं की विवरणीः-


1. स्वर्ण आभुषण कुल वजन-613 ग्राम


* टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-


थानाध्यक्ष, नगर/गरखा थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies