ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर यातायात पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसमें बिना लाइसेंस व नाबालिक ई-रिक्शा/ऑटो चालकों को चेक किया गया इस दौरान कुल 493 ई-रिक्शा/ऑटो को चेक किया गया । जिसमें 21 ऑटो ई-रिक्शा को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पाए गये एम0वी0एक्ट की धारा के अन्तर्गत चालान किया गया एवं नो पार्किंग में खड़े 161 वाहनों का चालान भी किया गया। रोडवेज बसों के ड्राइवर द्वारा अनियन्त्रित रुप से वाहन चलाने और यातायात बाधित करने वाले 05 रोडवेज की बसों को यातायात वार्ड लाकर एम०वी एक्ट की धारा के अन्तर्गत सीज की कार्यवाही की गयी व आई०टी०एम०एस० व स्पीड रडार गन के द्वारा ओवरस्पीड में चल रहे 11 वाहनों का चालान एम०वी०एक्ट के अन्तर्गत किया गया। शहर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 833 वाहनों का एम0वी0एक्ट की विभिन्न धाराओ में चालान किया गया व शमन शुल्क रू0 41500/- जुर्माना वसूला गया।