हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना पैकोलिया दिनांक 28.01.2025 को PRV के माध्यम से सूचना मिली कि एक महिला लालपुर पैकोलिया बॉर्डर पर भटक रही है इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर उक्त महिला से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम बबीता सरकार पत्नी सिकंदर सरकार निवासी चर मोहला थाना बहरामपुर जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल बताई जरिए दूरभाष परिजनों को सूचना दी गई। आज गुमशुदा को उसके पति सिकंदर पुत्र भागीरथ को सुपुर्द किया गया। पति द्वारा बताया गया कि उक्त महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं है जो काफी दिनों से घर से गायब चल रही थी जिसकी तलाश कर रहा था पत्नी को पाकर खुशी से झूम उठा एवं पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा किया
बरामद करने वाली पुलिस टीम
01. SHO श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव
02. मुख्य आरक्षी अशर्फी प्रसाद म0का0 सोनाली तिवारी थाना पैकोलिया जनपद बस्ती