Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

छपरा में व्यापारी से जबरन उगाही के आरोपी दरोगा को सारण DIG ने किया बर्खास्त

 हम भारती न्यूज़ 

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 




सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने बुधवार को बताया की 10 जनवरी 2025 को मकेर थानान्तर्गत वाहन चेकिंग के क्रम में स्वर्ण व्यवसायी रोहन कुमार कु० गुप्ता को ओवरटेक कर धमकाते हुए 32 लाख रूपये की जबरन वसुली के आरोप में संलिप्त निलंबित पु०अ०नि० रविरंजन कुमार तत्कालीन थानाध्यक्ष मकेर थाना एवं गृहरक्षक चालक अनिल कु० सिंह के विरूद्ध मकेर थाना कांड सं0-05/25 दर्ज कर पु०अ०नि० रविरंजन कुमार तत्कालीन थानाध्यक्ष, मकेर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।


उक्त प्रकरण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान द्वारा समर्पित जाँच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पु०अ०नि० रविरंजन कुमार को निलंबित कर कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण को अनुशंसा भेजी गयी थी।


पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण द्वारा कठोरतम कार्रवाई करते हुए भारतीय संविधान की धारा-311 (2) बी में निहित प्रावधान के तहत् दिनांक-21.01.25 को निलंबित पु०अ०नि रविरंजन कुमार तत्कालीन थानाध्यक्ष मकेर, को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।


साथ ही इस कांड के दूसरे अभियुक्त गृह० चालक अनिल कु० सिंह की सेवा समाप्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा जिला पदाधिकारी, सारण को अनुशंसा भेजी जा चुकी है। इसी कांड में इसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है एवं वारंट / कुर्की की कार्रवाई प्रकियाधीन है।


इस प्रकरण में दर्ज मकेर थाना कांड सं0-05/25 का शीघ्र अनुसंधान पूर्ण कर त्वरित विचारण के माध्यम से दोनो अभियुक्तों को सजा दिलायी जायेगी। आप सभी सुधिजनों से सूचना और सहयोग की अपील है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies