हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को प्लास्टिक की बोरी मे अवैध शराब लिये हुए बेचने की फिराक 66 पाउट बंटी बबली 15 पाउट लेमन ब्लु 04 सीसी ग्रीन लेबल 06 सीसी इम्प्रिरियल 7 अदद किंग फिसर 11 अदद ट्युबर्ग अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त विरेन्द्र चौहान पुत्र गुल्लुर चौहान साकिन बरदिया लोहार थाना दुबौलिया जनपद बस्ती उम्र करीब 34 वर्ष को बहदग्राम रमवापुर राजा तिराहे से समय करीब 19.21 बजे गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर थाना दुबौलिया पर मु0अ0सं0 39/2025 धारा 60 Ex Act पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. थानाध्यक्ष दुबौलिया जितेन्द्र सिंह जनपद बस्ती।
2. उ0नि0 जयप्रकाश पाण्डेय थाना दुबौलिया जनपद बस्ती।
3. हे0का0 सलमान खान, का0 अभिषेक यादव, का0 हरेन्द्र यादव थाना दुबौलिया जनपद बस्ती।