हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर यातायात पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार व आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन दल ) श्री संजय कुमार झॉ के द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने हेतु पुलिस लाइन्स स्थित व्हाइट हॉउस में ई-रिक्शा यूनियन तथा ई-रिक्शा चालकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें यू०आई0डी0 बनाने की प्रकिया शीघ्रता से पूर्ण करने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी । साथ ही जोन वार थ्री व्हीलर चलाने के मार्गो पर चर्चा की गयी। जिसको शीघ्र ही अन्तिम रुप दिया जायेगा । निर्णय लिया गया, कि 05 या इससे अधिक ई-रिक्शा रखने वाले मालिकों की सूची परिवहन विभाग, यातायात विभाग को सौंपेंगे। जिससे ऐसे मालिकों की मीटिंग कर ड्राइवरो का सत्यापन तथा अन्य नियमों का पालन करने के निर्देश दिये जायेंगे। चालकों का सत्यापन अनिवार्य किया जायेगा और उन्हें अपने पास रखना अनिवार्य रहेगा । इसके अतिरिक्त ई-रिक्शा संचालकों को नाबालिक, बिना ड्राइविंग लाईसेंस, नशेड़ी ड्राइवरों को वाहन चलाने न देने आदि के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये ।
अतिक्रमण व पार्किंग के विरूद्ध अभियान
शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस टीम व प्रवर्तन दल द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के क्रम में सुमेर सागव व उसके आस-पास क्षेत्रों में सड़क के दोनों तरफ अवैध अतिक्रमण व नो पार्किंग में खड़े हुए 08 वाहनों को क्रेन द्वारा टो करके यातायात यार्ड में भेजा गया तथा 282 वाहनों का चालान किया गया और अतिक्रमण कर ठेला, खोमचा लगाने वाले लोगो चेतावनी दी गयी । चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1043 वाहनों का एम०वी०एक्ट की विभिन्न धाराओ में चालान किया गया तथा शमन शुल्क 41500/- रुपये जुर्माना वसूला गया।