थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या से संबंधित 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत एक विवाहित महिला की हुई मृत्यु के संबंध में थाना हरैया पर दिनांक-22.03.2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0-75/2025 धारा- 85, 80(2) BNS व धारा-3/4 D.P. Act से संबंधित वांछित अभियुक्त 1- राजेश कुमार पांडेय पुत्र स्व0 अष्टभुजा पांडेय व अभियुक्ता 2- उर्मिला पांडेय पत्नी स्व0 अष्टभुजा पांडेय को दिनांक-24.03.2025 को समय करीब 11:30 बजे थाना क्षेत्रांतर्गत खमरिया गंगाराम से पनियरा भारी जाने वाले मोड़ के पास से गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक वैधानिक पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया |
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक हरैया तहसीलदार सिंह जनपद बस्ती |
2- अपराध निरीक्षक जय प्रकाश चौबे राजेश त्रिपाठी थाना हरैया जनपद बस्ती |
3- का0 रोशन शुक्ला, का0 दिवाकर यादव, का0 नूतन अंशुल वर्मा थाना हरैया जनपद बस्ती |