थाना रूधौली पुलिस द्वारा ऑपरेशन दृष्टि के तहत सी0सी0टी0वी0 कैमरा फोटो/ वीडियो के माध्यम से दुकानों/ गुमटियों में चोरी करने वाले अभियुक्त को 48 घंटे के अन्दर चोरी गए नगदी रुपये-2,387/-, एक अदद चाक़ू व दो अदद लोहे की रॉड के साथ किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना रूधौली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-21/22.03.2025 की रात्रि में अठदमा में दुकानों/ गुमटियों में हुए चोरी के सामानों के संबंध में मु0अ0सं0-81/2025 धारा-303(2) B.N.S. पंजीकृत कर जांच एवं अन्य आवश्यक वैधानिक/ विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में ऑपरेशन दृष्टि के तहत सी0सी0टी0वी0 कैमरा फोटो/ वीडियो के माध्यम से चोरी की घटना का 48 घंटे के अन्दर अनावरण करते हुए दिनांक-24.03.2025 को बस्ती-सिद्धार्थनगर बॉर्डर पर आमी नदी के अंत्योदय घाट के पास से संबंधित अभियुक्त 1-राजमन उर्फ लाले पुत्र राजेंद्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दुकानों/ गुमटियों से चोरी गए रुपये-2,387/- नगद, एक अदद चाकू व दो लोहे की रॉड बरामद किया गया |
गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना रुधौली पर अभियुक्त 1-राजमन उर्फ लाले के विरुद्ध मु0अ0स0-82/2025 धारा 4/25 Arms Act पंजीकृत कर अन्य आवश्यक वैधानिक पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया |
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक रूधौली विजय कुमार जनपद बस्ती |
2- उ0नि0 अजय भारती थाना रूधौली जनपद बस्ती |
3- हे0का0 करुणेश यादव, का0 राजू यादव, का0 अमित सिंह थाना रूधौली जनपद बस्ती |