हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना रामगढ़ताल एरिया मे शाम 5 बजे वार्ड नंबर 11 बड़गो में होली और रमजान, ईद को देखते हुए सीओ कैंट योगेंद्र कुमार सिंह व थाना रामगढ़ताल चितवन कुमार आज़ाद नगर चौकी इंचार्ज अमरेश प्रताप सिंह व रामगढ़ताल पुलिस टीम के साथ मोहल्ले के समभ्रान्त, बुद्धिजीवी लोगो के साथ एक सफल बैठक हुई. बैठक मे होली और ईद महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखना था। थाना प्रभारी चितवन कुमार ने बैठक में उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपने-अपने त्योहारो को शांति और भाईचारे के साथ मनाएं ताकि समाज में सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे। आगामी त्यौहार रमजान व होली, ईद दौरान शांति व्यवस्था रखने की अपील की तथा अराजक तत्व फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी l इस बैठक मे वार्ड बड़गो के जकी मोहम्मद, पार्षद बड़गो विनोद पासवान, त्रियुगी नारायण नेता ,पूर्व प्रधान कौशलेन्द्र दुबे मन्नन,पूर्व प्रधान गुड्डू धर दुबे, राजन दुबे,एडवोकेट मिन्हाज सिद्द्की, जियाउल्लाह सदर, सुरेन्द्र धर दुबे,नासीर अहमद,सौरभ दुबे,आसिफ अली, पप्पू यादव,संदीप दुबे,सीताराम भारती, अहद खान दरोगा, सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे l