हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (संभल) 27 मार्च 2025*
प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया, कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम व योगासन भारत के कोषाध्यक्ष रचित कौशिक ने दीप प्रज्वलित कर किया।
जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में बच्चों के योग की सराहना की उन्होंने कहा कि योग ही आत्मा से परमात्मा को जोड़ता है। जिलाधिकारी ने योग शिक्षा के अध्यापकों की सराहना की उन्होंने कहा कि बच्चों को योग एवं एथलीट से जोड़ें ताकि बच्चे कामयाबी की सीढ़ी चढ़ सकें। और जिलाधिकारी ने प्लास्टिक पॉलिथीन को लेकर भी चर्चा की एवं समस्त जनमानस को जागरूक किया जिलाधिकारी ने खेल से ही पहचान को लेकर बच्चों को जागरूक किया।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग हमारे जीवन को स्वास्थ्य बनाता है और उन्होंने जिलाधिकारी के उद्बोधन की सराहना करते हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया।
इस विषय में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव रोहित कौशिक ने मंच संचालन किया।
यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई हैं 18 वर्ष से कम व 18 वर्ष से 28 वर्ष। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा गया। एक से बढ़कर एक योग के आसन का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश योगासन एसोसिएशन के कन्वेनर कपिल शर्मा ,प्रतियोगिता डायरेक्टर नेहा शैरॉन प्रतियोगता प्रबंधक मीनाक्षी, आदि उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ऋषि पाल सिंह व सचिव रोहित कौशिक ने सफल आयोजन के लिए संभल कार्यक्रम के आयोजक एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार जाटव को एवं उनकी समिति व रिसॉर्ट प्रबंधन को शुभकामनाएं दी।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।