हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा में विधानसभा चुनाव में वृद्ध एवम दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग में लगाए जायेगे 500 स्काउट और गाइड
सारण समाहरणालय स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में मंगलवार को जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मो० जावेद इकबाल एवं भारत स्काउट गाइड सारण के जिला संगठन आयुक्त (स्काउट)अमन राज के बीच बैठक संपन्न हुई।जिसमें यह निर्णय लिया गया की अप्रैल माह से प्रत्येक सप्ताह में जिले के प्रत्येक प्रखंड जहां पिछले चुनाव में वोट प्रतिशत कम रहा वहा डोर टू डोर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।तथा जिला स्तर पे महीने में एक दिन पैदल और साईकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।एवम मतदान के दिन सभी बूथों पे भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवक वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने हेतु सहयोग में तैनात रहेंगे।