हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग , सारण छपरा के तहत सभी प्रखंड स्तरीय तथा सभी अनुमंडलीय स्तर पर बुनियाद केन्द्रों , सदर छपरा, सोनपुर, मढ़ौरा में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों को शुक्रवार को जागरूक किया जा रहा है। ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, विकास मित्र एवं पंचायत सचिव, आशा दीदी, जीविका कर्मी, के साथ नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम-सह- उन्मुखीकरण का आयोजन कर विस्तृत जानकारी दी गई। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक श्री राहुल कुमार के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान से जोड़कर शराब व अन्य नशीली पदार्थ का सेवन नहीं करने का आह्वान किया साथ ही खास करके युवाओं को जागरूकता कर नशा से दूर रहने की अपील की जा रही है। अपने गांव समाज या गली मोहल्ले के जानकार व्यक्ति कोई भी नशे के लत में या नशे का आदि न बन जाय ये जिम्मेदारी सभी की हो। बुनियाद केंद्र के प्रबंधक द्वारा भी बताया गया कि नशा से दूर रहने से ही अच्छा परिवार का विकसित होगा तथा उन्मुख कार्यक्रम में उपस्थित सभी को नशा मुक्त बनाने हेतु शपथ दिलाई गई