हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं, शिक्षक-कर्मचारियों ने माला, बुके, अंग वस्त्र और मिठाइयों से जबरदस्त स्वागत व अभिनंदन किया
महाविद्यालय में बेहतर माहौल तैयार कर शैक्षणिक विकास करना पहली प्राथमिकता: "प्राचार्या" डाॅ. किरण कुमारी
छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय की इकाई जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा की नवनियुक्त प्राचार्या डॉ. किरण कुमारी ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. जेपीएम छपरा की प्राचार्या डॉ. मंजू ने अपना प्रभार सौंपा. इससे पहले डॉक्टर किरण कुमारी महेंद्र महिला कॉलेज गोपालगंज की प्राचार्या थी. डॉ. किरण कुमारी के पदभार ग्रहण करते समय बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शोधार्थी, महाविद्यालय के शिक्षक-कर्मचारी मौजूद थे. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान में शोधार्थी पूजा कुमारी ने नवनियुक्त प्राचार्या की फूल माला, बुके, अंगवस्त्र और मिठाइयों के साथ जबरदस्त स्वागत एवं अभिनंदन किया. मौके पर छात्र-छात्राओं शिक्षक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नवनियुक्त प्राचार्या डॉ. किरण कुमारी ने कहा कि जयप्रकाश महिला महाविद्यालय की आधारभूत संरचना दुरुस्त करते हुए, महाविद्यालय का बेहतर माहौल तैयार कर तेज गति से शैक्षणिक विकास करना पहली प्राथमिकता होगी.मौके पर नवनियुक्त प्राचार्य का स्वागत एवं अभिनंदन करने वालों में मुख्य रूप से शोधार्थी पूजा कुमारी, श्वेता यादव, नीतू गिरी, शिल्पा कुमारी, सीमा कुमारी, सोनी कृति, डॉ. मनीषा कुमारी, नीलू कुमारी, नीतू कुमारी, अनवर अंसारी, प्रमोद सिंह, सुबोध कुमार सहित, दर्जनों लोग मौजूद थे।