हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
मत्स्य योजनाओं का किया जाए प्रचार प्रसार... मुख्य विकास अधिकारी
सम्भल ( बहजोई) 28 मार्च 2025
आज मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत आयोजित जनपद स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक कुमार द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना , मत्स्य बीज हैचरी निर्माण तथा बायोफ्लाक पॉण्ड निर्माण संवर्धन, निजी भूमि पर तालाब निर्माण, मोटर साइकिल विद आइस बॉक्स, इंसुलेटेड व्हीकल प्रोजेक्ट, आदि के विषय में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित कर प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर मत्स्य पालन का कार्य करें। जिन सैम बच्चों के परिवार नॉन वेजिटेरियन हैं उनको इससे जोड़ें। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत आए आवेदन के विषय में भी जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि परम्परागत मछुआ समुदाय को इसमें बढावा दिया जाए। योजना का प्रचार प्रसार भी करना सुनिश्चित करें। बायोफ्लाक पॉण्ड निर्माण संवर्धन में एसएचजी को भी जोड़ा जाए। गुन्नौर, असमोली तथा बनिया खेड़ा विकास खंड में अनुसूचित जाति वर्ग को प्राथमिकता दी जाए तथा गुन्नौर विकासखंड में अन्य पिछड़ा वर्ग को प्राथमिकता पर रखें। मत्स्य उत्पादन तथा आच्छादन क्षेत्र को बढाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी प्रबोध मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्र भूषण, डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।