हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 29 मार्च 2025*
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी बैठक में पिछले वर्ष किन किन कारणों से सड़क दुर्घटना हुयी तथा इस वर्ष किन कारणों से दुर्घटनाएं हो रही है उनका तुलनात्मक डाटा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । रोड़ सेफ्टी को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा की कक्षा 9 से डिग्री कॉलेज के बच्चों को रोड़ सेफ्टी पर जागरूक करने के लिए विद्यालयों में जागरुकता कैम्प लगाएं। तथा रोड़ सेफ्टी पर क्विज़ कराये तथा बच्चों को पुरस्कृत भी करें।
इसके उपरोक्त नीति आयोग के आकांक्षात्मक ब्लॉक के इंडीकेटर के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के एएनसी पंजीकरण, सस्थागत प्रसव, कम वजन के बच्चे, एनक्वास, हाइपरटेंशन एवं डायबिटीज जांच संपूर्णता के छह इंडिकेटर आयुष्मान गोल्डन कार्ड आंगनवाड़ी , पुष्टाहार वितरण, बेबी फ्रेंडली शौचालय, भूजल निष्कर्षण, क्रियाशील जल कनेक्शन, , वोकल फॉर लोकल पर चर्चा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुनील प्रकाश, एआरटीओ डॉ पीके सरोज एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।