हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जनपद के 17 ग्राम प्रधानों को किया गया सम्मानित
सम्भल ( बहजोई) 29 मार्च 2025
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जनपद की वह ग्राम पंचायत जोकि पूर्ण रुप से टीबी मुक्त हैं उन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों के सम्मान के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि जनपद की 17 ग्राम पंचायत पूर्ण रूप से टीबी मुक्त हैं। जिलाधिकारी ने उन 17 ग्राम पंचायत के प्रधानों को गांधीजी की प्रतिमा तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा इनके साथ ही टीबी मुक्त अभियान के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वाले सीएचओ तथा टीबी विभाग के कार्मिकों को भी जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक एवं जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ संतोष कुमार एक संबंधित अधिकारी तथा ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।