हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
विशेष संचारी रोग अभियान तथा दस्तक अभियान का किया जाए प्रचार प्रसार.. मुख्य विकास अधिकारी
सम्भल ( बहजोई) 29 मार्च 2025
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन तथा मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज विश्नोई ने बताया कि एक अप्रैल से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा जोकि 30 अप्रैल तक चलेगा जबकि 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा।
बैठक के अन्तर्गत अंतर्विभागीय कराया जाने वाले कार्यों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर कोई आपातकाल की स्थिति है तो उसकी सूचना डब्ल्यू एच ओ तथा यूनिसेफ को दें ताकि माइक्रो प्लान में समय से बदलाव किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि क्यू. आर. टी टीम को सक्रिय रखा जाए। साफ सफाई, फॉगिंग तथा झाडी कटान को लेकर निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में इसको लेकर मुनादी करे तथा प्रचार प्रसार करें। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस अभियान में वार्ड मेम्बर को भी महत्व दिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि संचारी रोग अभियान में प्रधान रुचि लें नहीं तो कार्यवाही की जाएगी। मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए प्लान तैयार करें। शूकर पालन के संवेदीकरण तथा जहाँ शूकर पालन नहीं किया जा रहा वहाँ का भ्रमण करने के लिए निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में पंचायती राज विभाग की विशेष भूमिका है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग शासक गाइडलाइन का प्रयोग किया जाए। सफाई कर्मचारी झाडी कटान के औजार अपने साथ रखें। मुख्य विकास अधिकारी ने वीएचएसएनडी सत्र को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सत्र को सक्रिय रूप से संचालित किया जाए। आशा भी सक्रिय रूप से कार्य करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज विश्नोई, उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला पंचायती राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय , डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी, समस्त एमओआईसी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।